top header advertisement
Home - उज्जैन << खाटू श्याम की विशाल निशान यात्रा निकली

खाटू श्याम की विशाल निशान यात्रा निकली



उज्जैन। निःस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार म.प्र. के तत्वावधान में 25
मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे खाटू श्याम की विशाल निशान यात्रा निकाली
गई। यात्रा दौलतगंज चौराहे से मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा चौराहा होते
हुए चरक हॉस्पिटल के पास स्थित नंदन विहार कीर्तन स्थल पर पहुंची। निशान
यात्रा में आकर्षण का केन्द्र 40 व्यक्तियों वाला भव्य बैंड समूह, 2 रथ,
6 घोड़ियाँ और 300 निशान रहे। सैकड़ों श्याम प्रेमियों की ओर से पुष्प
वर्षा की गई। शाम को खाटू श्याम के अर्ध्दशीष के दर्शन हुए तथा अखंड
ज्योत जलाई गई एवं बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया।
बाबा महाकाल की नगरी में खाटू श्याम की विशाल निशान यात्रा के पश्चात शाम
को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन कोलकाता के मशहूर गायक कुमार
दीपक, बरेली, अंजलि द्विवेदी ने प्रस्तुति दी। संस्था प्रमुख श्याम
प्रेमी योगेन्द्र सोनी ने बताया कि कीर्तन में हजारों खाटू श्याम के
श्याम प्रेमी पूरे मध्यप्रदेश से उज्जैन पहुंचे। यह जानकारी सोनू राठौर,
जितेन्द्र राठौर ने दी।

Leave a reply