युवक कांग्रेस ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर की बूट पॉलिश
जनजागरण का अगला चरण छत्रीचौक पर मई माह में होगा युवा बेरोजगार सम्मेलन
उज्जैन। युवक कांग्रेस ने उज्जैन में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर रविवार को शहीद पार्क पर बूट पॉलिश कर विरोध जताया। जनजागरण के अगले चरण में छत्रीचौक पर बूट पॉलिश की जायेगी। मई माह में विशाल युवा बेरोजगार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
युवक कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने बताया कि उज्जैन में 3 सांसद भाजपा के रह चुके हैं। एक केन्द्रीय मंत्री एक राज्य के केबिनेट मंत्री और सात विधायक होने के साथ ही पिछले 15 वर्षों से भाजपा की सरकार है। उन्होंने बताया कि मात्र 50 किमी दूर इंदौर शहर में बेरोजगारी की समस्या कम है। रोजगार हमारा अधिकारी की मांग के साथ इस प्रदर्शन में भारीसंख्या में बीटेक, एमटेक, एक कॉम तक पढ़े बेरोजगार छात्र उपस्थित रहे। जनजागरण के इस अभियान में पार्षद रहीम लाला, अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष माजिद लाला, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव संग्रामसिंह भाटिया, युवक कांग्रेस दक्षिण के उपाध्यक्ष ऋतुराजसिंह चौहान, किसान कांग्रेस के महासचिव संजय वर्मा, एडवोकेट करणसिंह, खेमराजसिंह मीणा, मोहसीन पठान, बंटी शाह (शहर महासचिव अल्पसंख्यक विभाग), प्रसुन्न तिवारी, केशव शर्मा, जादौन व अन्य उपस्थित थे।