top header advertisement
Home - उज्जैन << अभिव्यक्ति मंच पर बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

अभिव्यक्ति मंच पर बच्चों ने दी प्रस्तुतियां



उज्जैन। रविवार रात शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच पर शहर की प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। साथ ही शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव के बलिदानों का पुण्य स्मरण भी मंच से किया गया। 
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार इस अवसर पर सौम्या मलिक, प्राप्ती पटेरिया, एश्वर्या जोशी, तनिष्क नागर, मानसी उपाध्याय, रिशानी भार्गव, तनिष्क नागर, मानसी उपाध्याय, निखिल जैन, अवंतिकासिंह, श्रीनाथ चौधरी, कमल शेर, पूर्णा शर्मा, इंद्राणी पंवार, रोहिनी, स्वामी आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी। 

Leave a reply