top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रमिकों ने बताया मुख्यमंत्री को घोषणावीर, शहर के विधायक सत्ता लोलुप

श्रमिकों ने बताया मुख्यमंत्री को घोषणावीर, शहर के विधायक सत्ता लोलुप



अनिश्चित कालीन आंदोलन, घेराव, काले झंडे दिखाने के साथ मुंह काला करने
तक की दी चेतावनी
उज्जैन। बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की रविवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने
सत्ताधारी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की आलोचना करते हुए उन्हें
घोषणावीर की पदवी से नवाजा तथा जनप्रतिनिधि विधायकों को कर्तव्य विमुख
एवं सत्ता लोलुप बताया। श्रमिकों में सत्ता के प्रतिभारी आक्रोश देखा
गया। वक्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायतों को ढोलक मंजीरा बांटने के लिए
मुख्यमंत्री 57 करोड़ बांट रहे हैं। लेकिन 26 वर्षों से परेशान मजदूरों के
भुगतान की मुख्यमंत्री की मंशा नहीं है।
बैठक की अध्यक्षता रशीद भाई ने की। वक्ताओं में ओमप्रकाश भदौरिया,
मेवाराम, लक्ष्मीनारायण रजक, प्रेमनारायण भावसार, प्रद्योत चंदेल,
राजूबाई बुंदेला, उपाध्यक्ष संतोष सुनहरे ने सरकार को आगाह किया कि मजदूर
अब चुन नहीं बैठेंगे। अनिश्चित कालीन आंदोलन, घेराव, काले झंडे तथा काला
मुंह तक करने जैसे कठोर कदम भी श्रमिक उठा सकते हैं। ओमप्रकाश भदौरिया ने
श्रमिको से आव्हान किया कि 1 अप्रैल रविवार को शाम 4 बजे होने वाली श्रम
शिविर कोयला फाटक पर बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

Leave a reply