शास्त्रीनगर मैदान पर प्याउ का शुभारंभ
उज्जैन। स्व. रामचंद्र यादव की स्मृति में अमर यादव मित्र मंडली द्वारा
शास्त्री नगर मैदान पर लगाई पानी की प्याऊ का उद्घाटन विधायक डॉ. मोहन
यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महाराजवाडा मंडल के महामंत्री मनीष
श्रीवास्तव, गब्बू यादव, प्रहलाद मगरे, प्रकाश यादव, नमित यादव सहित अन्य
कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।