बाबा साहेब के वक्तव्यों पर आधारित ‘‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था’’
उज्जैन। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने विभिन्न विषयों पर अपने अमूल्य वक्तव्य दिये हैं वे वक्तव्य आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं प्रमुख वक्तव्यों को जो उन्होंने विभिन्न विषयों पर कहे हैं जिसमें शिक्षा, श्रम, संविधान, हिंदू धर्म, बौध्द धर्म, काश्मीर की समस्या, देश की अखंडता, महिला शिक्षा व अधिकार, शोषण मुक्त, सेक्युलर, आदर्श समाज, लोकतंत्र, हिंदू कोर्ट बिल, उदारीकरण, कार्यकर्ता, नेता, अस्पर्शता, औद्योगिक क्रांति, छात्र, शिक्षक आदि विषयों को समाहित करते हुए इन प्रमुख वक्तव्यों का संकलन कर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने ‘‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था’’ पुस्तक की रचना की है। मुकेश टटवाल के अनुसार इस पुस्तक में बाबा साहेब के अमूल्य व प्रेरणादायक विचार मिलेंगे तथा यह पुस्तक विभिन्न विषयों में समाज का मार्गदर्शन करेगी।