सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक
3 दिव्यांग जोड़े भी बंधे परिणय सूत्र में, एक नेत्रहीन जोड़ा, एक पांव से
दिव्यांग तो एक सामान्य लड़की ने दिव्यांग का दामन थामा
उज्जैन। सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति पटेल नगर द्वारा मुख्यमंत्री
कन्यादान योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी प्रांगण में मंत्रोच्चार के साथ
11 जोड़ों का सामूहिक विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ कराया। 11 जोड़ों में
3 दिव्यांग जोड़े भी परिणय सूत्र में बंधे इनमें एक जोड़ा जिनमें दोनों
नेत्रहीन थे, वहीं दूसरे जोड़े में दोनों पांव से दिव्यांग तो एक अन्य में
लड़की सामान्य थी जिसने दिव्यांग का दामन थामा।
संयोजक केशरसिंह पटेल एवं समिति अध्यक्ष राजू पटेल के अनुसार समारोह में
मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री पारस जैन एवं जनपद सीईओ अजय जैन
उपस्थित थे। सम्मेलन में वे दिव्यांग साथी जिनका पूर्व में विवाह हुआ था
उपस्थित थे सभी का सम्मान किया गया। रामनवमी के अवसर पर आयोजित विवाह
समारोह में दुल्हा दुल्हनों को उपहार भी भेंट किये गये। इस अवसर पर
केशरसिंह पटेल, राजू पटेल, जनअभियान परिषद समन्वयक मीना त्रिवेदी, झोन
अध्यक्ष विनीता शर्मा, कैलाश यादव, मांगीलाल तंवर, महेश वर्मा, कैलाश
मालवीय, मुस्कान पटेल, रमेश सेन, कौशल्या देवी पटेल, माया वर्मा सहित
जनपद पंचायत के पंकज कुरील, टीआई अरविंद तोमर, एसआई रोहित पटेल, मंडी के
कर्मचारी एवं सामाजिक लोगों का सहयोग रहा। पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा के
आचार्यत्व में विवाह संपन्न हुए।