गुड़ एवं धनिया खिलाकर सांसद ने दिया गौसंवर्धन, संरक्षण का संदेश
भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ द्वारा शीतला माता गौशाला पर आयोजन संपन्न
उज्जैन। सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने रविवार को अपने दिन की शुरूआत गौमाता को गुड़ एवं धनिया खिलाकर की तथा गौसंवर्धन तथा संरक्षण का संदेश दिया।
भाजपा कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव के अनुसार भारतीय जनता पार्टी एवं कला प्रकोष्ठ द्वारा अंकपात मार्ग स्थित शीतला माता गौशाला पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद चिंतामणि मालवीय पहुंचे। जहां उन्होंने अपने जन्मदिन पर गायों को गुड़, धनिया एवं हरा घास खिलाकर दिन की शुरूआत की। इस अवसर पर भाजपा कला प्रकोष्ठ के नगर जिला संयोजक अनिल धर्मे, शीतला माता गौशाला के मुखिया महंत बालकृष्णदास महाराज, निर्मोही अखाड़ा के दिग्विजयदास, नागा गोविंददास महाराज, रमेश जाट, गजेन्द्र सकलेचा, राजेश चौधरी, प्रियांश श्रीवास्तव, संजू राठौर, बाबूलाल गुराड़िया, कृष्णा हरोड़, सोहन आचलिया, अतुल चत्तर आदि की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ सांसद मालवीय का तिलक लगाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया। वहीं भाजपा एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला संयोजक अनिल धर्मे एवं नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव को भी साधु संतों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया।