देवी अहिल्याबाई होल्कर खेल परिसर का लोकार्पण, विजनरी क्रिकेट टूर्नामेन्ट आयोजित
दिव्यांगों के सशक्तिकरण की भावना अब समाज से आ रही है – श्री गेहलोत
उज्जैन | केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा है कि केन्द्र सरकार की पहल पर दिव्यांगों के सशक्तिकरण के अनेक कार्य किये जा रहे हैं। यही नहीं दिव्यांगों के सशक्तिकरण की भावना अब समाज से भी आ रही है। दिव्यांगजन खेलकूद में भी कम नहीं हैं। पैराओलम्पिक में दिव्यांगों द्वारा पदक जीतना इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की खेलकूद गतिविधियों के लिये नेशनल स्पोर्ट सेन्टर की स्थापना देश के विभिन्न तीन स्थानों में की जा रही है। इनमें मध्य प्रदेश का ग्वालियर भी शामिल है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दर्शकों को भी खेलकूद को प्रोत्साहन देना चाहिये एवं हार-जीत को खेल भावना से लेना चाहिये। श्री गेहलोत ने यह बात आज उज्जैन के पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड पर देवी अहिल्याबाई होल्कर खेल परिसर का उद्घाटन करते हुए कही।
इसके पूर्व केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री सतीश मालवीय, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री विशाल राजौरिया, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री सोनू गोलकर एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर खेल परिसर का उद्घाटन किया।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि खेल परिसर का निर्माण वही व्यक्ति करवा सकता है, जिसकी रूचि खेल में हो। केन्द्रीय सामाजिक मंत्री ने विशेष रूचि लेकर खेल को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिये अच्छे खानपान की व्यवस्था भी की जानी चाहिये। विधायक डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से ही विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम का निर्माण नानाखेड़ा पर किया जा रहा है। कलेक्टर की पहल पर पॉलीटेक्निक कॉलेज में किये गये इस स्टेडियम से अतिरिक्त सुविधा क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगी।
महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री निरन्तर उज्जैन शहर की मांग को पूरी करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि महानन्दा नगर स्टेडियम में शीघ्र ही नगर निगम द्वारा सायकल ट्रेक का शुभारम्भ किया जायेगा।
5 महिला खिलाड़ियों का सम्मान किया गया
केन्द्रीय मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आंख पर पट्टी बांधकर ब्लाइंड क्रिकेट खेला
कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने उज्जैन की पांच महिला खिलाड़ियों को विभिन्न उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली खिलाड़ियों में तैराकी में 14 पदक प्राप्त करने वाली मनस्विता तिवारी, मल्लखंब में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाली वैष्णवी कहार, कुश्ती में राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली सोनम खान, राष्ट्रीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाली बरखा सोलंकी तथा मध्य प्रदेश अण्डर 19 क्रिकेट टीम में प्रतिनिधित्व करने वाली पायल राठौर शामिल है।
पॉलीटेक्निक कॉलेज के ग्राउण्ड पर आयोजित की गई ब्लाइंड क्रिकेट स्पर्धा का शुभारम्भ फीता काटकर केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने किया। 10-10 लिमिटेड ओवर की इस स्पर्धा में चार टीमों ने भाग लिया। इन टीमों का नाम उज्जैन जिले की नदियों शिप्रा, चंबल, कालीसिंधी व गंभीर पर रखा गया था। स्पर्धा के पूर्व केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत के नेतृत्व में गठित की गई क्रिकेट टीम एवं ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के नेतृत्व में गठित की गई टीम के बीच आंख पर पट्टी बांधकर मैत्री मैच खेला गया। इसके बाद प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ हुई। प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार रूपये, उप विजेता को 31 हजार तथा प्रोत्साहन पुरस्कार 11-11 हजार रूपये दो टीम को दिये गये। कार्यक्रम में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एनडी महाजन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नागदा की स्नेह संस्था के श्री पंकज मारू ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।
टूर्नामेन्ट में कालीसिंध टीम विजयी हुई
पुरस्कार वितरण समारोह में एडीजी शामिल हुए
ब्लाइंड क्रिकेट के टी-10 टूर्नामेन्ट में पॉलीटेक्निक कॉलेज में विजयी टीमों को समारोहपूर्वक पुरस्कार वितरित किये गये। समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी श्री व्ही.मधुकुमार एवं विशेष अतिथि डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, एडीएम श्री जीएस डाबर भी मौजूद थे। विजेता कालीसिंध टीम को 51 हजार रूपये का चेक एवं ट्राफी भेंट की गई। उप विजेता गंभीर टीम को 31 हजार रूपये एवं ट्राफी तथा प्रोत्साहन पुरस्कार शिप्रा एवं चंबल टीम को 11-11 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। भारतीय ब्लाइंड टीम के सदस्य श्री सोनू गोलकर को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार एवं ट्राफी दी गई। आनन्दक श्री नीतेश की ओर से श्री गोलकर को एक वॉटर प्यूरीफायर भेंट किया गया।
3 करोड़ की लागत से बन रहा है स्टेडियम
पॉलीटेक्निक कॉलेज में देवी अहिल्या महिला खेल परिसर का निर्माण तीन करोड़ की लागत से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि प्रथम चरण में ''''जी प्लस वन'''' पर दर्शक दीर्घा, वीआईपी गैलरी का निर्माण किया गया है। साथ ही खिलाड़ियों के लिये आवास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। द्वितीय चरण में डे-नाइट विजन के लिये 1400-1400 वॉट के चार पोल लगाये जायेंगे। कार्य पूर्ण होने पर यहां रात्रि में मैच खेला जा सकेगा। स्टेडियम का कार्य जून माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा। निर्माण कार्य के बारे में हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर श्री विनोद उपाध्याय ने भी विस्तृत जानकारी दी।