top header advertisement
Home - उज्जैन << अनूठी पहल, कम टू स्कूल टू प्ले की शुरूआत

अनूठी पहल, कम टू स्कूल टू प्ले की शुरूआत



उज्जैन। दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा 15 मार्च से 23 मार्च तक एक अनूठी पहल के तहत कम टू स्कूल टू प्ले की शुरूआत की। वर्ष भर थका देने वाली तथा तनाव से भरपूर साल के अंत में परीक्षाओं के तत्काल बाद विद्यार्थियों के लिए इस आकर्षक शुरूआत ने विद्यार्थियों को एक नए उत्साह से भर दिया। 
दिल्ली पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित स्पोर्ट्स एरिना में एथलेटिक्स, बॉलीवॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन आदि इनडोर और आउटडोर खेलों का विशेष प्रशिक्षण एक्सपर्ट द्वारा दिया गया। घुड़सवारी बच्चों के लिए प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। 8 दिवसीय खेल प्रशिक्षण के साथ ही विद्यार्थियों को अंग्रेजी में वार्तालाप हेतु प्रोत्साहित करने के लिए तथा उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन विषेष छद्म संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्राचार्य रेखा पिल्लै ने 26 मार्च को शुरू होने वाले नये शैक्षणिक सत्र हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a reply