top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक कांग्रेस करेगी बूट पॉलिश

युवक कांग्रेस करेगी बूट पॉलिश



आज से जनजागरण चलाकर भाजपा सरकार के विरूद्ध अलख जगायेंगे-मई माह में
होगा वृहद सम्मेलन
उज्जैन। युवक कांग्रेस ने भाजपा की शिवराजसिंह सरकार के विरूद्ध मोर्चा
खोलने का ऐलान कर दिया है। इसी संदर्भ में आज रविवार शाम 5 बजे स्थानीय
टॉवर चौक पर युवक कांग्रेस बेरोजगार युवकों की समस्या को लेकर बूट पॉलिश
करेगी। आज से ही जनजागरण अभियान का शुभारंभ भी होगा। मई माह में जनजागरण
अभियान के समापन पर वृहद सम्मेलन किया जायेगा।
उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के युवक
कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने बताया कि बेरोजगार युवाओं
की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस समस्या को उजागर करने के लिए टॉवर
चौक पर बूट पॉलिश की जायेगी। प्रदेश की भाजपा सरकार से त्रस्त जनता की
समस्याओं को लेकर जनजागरण अभियान की शुरूआत भी की जा रही है। यह अभियान
किया जायेगा। श्री चंदेल ने बताया कि उज्जैन में सभी उद्योग धंधे बंद है
और जो चल रहे हैं वे भी बीमारू उद्योग की श्रेणी में जा रहे हैं।

Leave a reply