आज रामनवमी पर निकलेगी अब्दाल पुरा की गैर
उज्जैन। भगवान श्री कोटी लिंगेश्वर महादेव का ध्वज चल समारोह अब्दाल पुरा की गैर आज 25 मार्च रामनवमी पर संध्या 7 बजे कोटिलिंगेश्वर महादेव मंदिर अब्दाल पुरा से प्रारंभ होगी।
संयोजक नंदलाल यादव, अध्यक्ष उपेंद्र नारायण आचार्य, सचिव जगदीश पांचाल ने बताया कि परंपरागत रूप से वर्षों पुरानी चल समारोह की परंपरा का निर्वहन आज भी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ क्षेत्र के नागरिक करते आ रहे हैं। उसी क्रम में क्षेत्र के शौर्य का प्रतीक ध्वज लेकर नागरिक निकलेंगे। इसी के साथ भगवान कोटी लिंगेश्वर महादेव का विशिष्ट श्रृंगार कर उनके स्वरूप को सजाया जाएगा। गैर की तैयारियों में अजय मेहता, निलेश बिलोदिया, सतीश राठौर, राजेश दिसावल, श्याम मेहता, पीयूष पंड्या, अनिल धर्मे सहित अन्य लोग लगे हैं। चल समारोह के पूर्व वरिष्ठ समाजसेवियों का अभिनंदन किया जाएगा।