top header advertisement
Home - उज्जैन << एसपी ने समझाया महिलाओं को गुड टच, बेड टच

एसपी ने समझाया महिलाओं को गुड टच, बेड टच


कहा कोई परिचित या अपरिचित आपके शरीर के अंग को छुए तो प्रतिकार करें, डटकर मुकाबला करें

उज्जैन। आज भी कन्या भ्रूण हत्या, कन्या शिक्षा, कुपोषण, महिला एवं पुरूष में भेद होने के कारण महिलाओं पर अत्यधिक अत्याचार होता है। जिसके कारण महिला या लड़की बोल नहीं पाती। आज कन्याओं को शिक्षा जरूर दिलवाना चाहिये। 

उक्त बात भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना द्वारा ग्राम हरसोदन के पंचायत भवन में महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यशाला के अंतर्गत आयोजि एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पुलिस अधीक्षक रश्मि पांडे ने कही। शिविर में अजा वर्ग की छात्राएं एवं महिलाओं ने भाग लिया। अध्यक्षता सेवा सहकारी संस्था हरसोदन के प्रबंधक अनवर पटेल ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ मंे अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से प्रतिभागियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रेमसिंह झाला सहकारी प्रेरक ने अतिथि एवं प्रतिभागियों का परिचय दिया तथा संचालन करते हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण अनुरूप जानकारी दी। परियोजना अधिकारी चंद्रशेखर बैरागी ने स्वागत भाषण देते हुए परियोजना द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। रश्मि पांडे ने दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं से बचने के उपाय बताते हुए प्रतिभागियों को गुड टच तथा बेड टच के बारे में बताया। पांडे ने कहा कोई परिचित या अपरिचित आपके शरीर के अंग को छुए तो प्रतिकार करें, डटकर मुकाबला करें। आज की नारी अबला नहीं है। उन्होंने बताया कि आज के युग में व्हाट्सएप तथा फेसबुक का उपयोग सावधानी से करना चाहिये। अपरिचित को अपना मोबाईल नंबर नहीं देना चाहिये। क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व उनका गलत उपयोग करते हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण तथा महिला उत्पीड़न से पीड़ितों के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। पांडे ने पर्यावरण सुधार के बारे में बताते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाये, पेड़ नहीं कांटे, अपने आसपास सफाई रखें, पॉलीथीन का उपयोग न करें इससे पर्यावरण दूषित होता है। पानी का दुरूपयोग नहीं करें। अध्यक्षता करते हुए अनवर पटेल ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज की शिक्षित महिला अपना एवं समाज का नाम रोशन करती है क्योंकि लड़की अगर पढ़ी लिखी होगी तो एक नहीं कई पीढ़ियां सुधर जायेगी। उन्होंने भी लड़कियों एवं महिलाओं के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही योजना की जानकारी दी। जिसमें प्रमुख रूप से लाड़ली लक्ष्मी, जननी सुरक्षा, सुकन्या, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम में कृपा वेलफेयर द्वारा सिलाई प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रतिभागियों को वितरित किये गये। आभार कृपा वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गोपाल गुप्ता ने माना। उक्त प्रशिक्षण में प्रभा चौधरी, प्रेमशंकर जोशी, रोजमेरी सिस्टर, बद्री शर्मा, आत्माराम आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। 

Leave a reply