top header advertisement
Home - उज्जैन << आज रामनवमी पर निकलेगा श्री वीरभद्र ध्वज चल समारोह

आज रामनवमी पर निकलेगा श्री वीरभद्र ध्वज चल समारोह



प्रदेश के विभिन्न शहरों की नयनाभिराम झांकियों के साथ महाकाल अखाड़ा रहेगा आकर्षण का केन्द्र
उज्जैन। श्री वीरभद्र ध्वज चल समारोह समिति द्वारा आज 25 मार्च रामनवमी पर भव्य वीरभद्र चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह में प्रमुख रूप से प्रदेश के विभिन्न शहरों की नयनाभिराम झांकियां सम्मिलित होंगी और गैर का मुख्य आकर्षण महाकाल अखाड़ा रहेगा। 
समिति के अध्यक्ष पीयूष यादव एवं सचिव ऋषभ बाबू यादव के अनुसार प्रतिवर्षानुसार अपनी सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक स्वरूप गैर का आयोजन किया जा रहा है। चल समारोह महाकालेश्वर चौराहा से प्रारंभ होकर गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार होकर रामघाट पहुंचेगा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वीरभद्र के ध्वजों का पूजन किया जाएगा इसके पश्चात चल समारोह कार्तिक चौक, ढाबा रोड़, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगा। चल समारोह का सफल बनाने की अपील पं. महेश पुजारी, गौरवसिंह तोमर, सुदर्शनसिंह आरोण्या, अक्षदीप व्यास, निलोहित यादव, गणेश कहार, समस्त महाकाल नवयुवक मंडी, महाकाल सेना एवं बाबू यादव मित्र मंडली ने करते हुए धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्ध्दन में सहभागी बनने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply