top header advertisement
Home - उज्जैन << देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला खेल परिसर स्टेडियम का लोकार्पण आज होगा

देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला खेल परिसर स्टेडियम का लोकार्पण आज होगा


 

कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खेल मैदान की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

      उज्जैन । देवास रोड स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के देवी अहिल्या होल्कर महिला खेल परिसर में नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण रविवार 25 मार्च को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में प्रात: 10 बजे सम्पन्न होगा। खेल मैदान में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा शाम को कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लिया। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, डॉ.चिन्तामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री अनिल फिरोजिया, श्री मुकेश पण्ड्या, श्री दिलीप शेखावत, श्री सतीश मालवीय, प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री ओम जैन, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री श्याम बंसल आदि विशिष्ट रूप से उपस्थित रहेंगे।

दृष्टि से ज्यादा दृष्टिकोण महत्वपूर्ण

      स्नेह संस्था नागदा के श्री पंकज मारू ने बताया कि उज्जैन शहर में पहली बार दृष्टिबाधितों का टी-10 टूर्नामेन्ट रविवार 25 मार्च को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के देवी अहिल्या होल्कर महिला खेल परिसर में होगा। 'ब्लाइंड क्रिकेट टू सेव रिवर' (नदियों को बचाने के लिये दृष्टिहीन क्रिकेट) दृष्टिबाधितों का टूर्नामेन्ट आयोजित होगा। इसका मूल उद्देश्य यह सन्देश देना है कि दृष्टि से ज्यादा दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सदस्य तथा मप्र के कप्तान श्री सोनू गोलकर ने बताया कि उज्जैन में प्रथम बार दृष्टिबाधितों का यह टूर्नामेन्ट आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेन्ट में मप्र के जबलपुर, ग्वालियर, इन्दौर, भोपाल सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।इसमें चार टीम चंबल, शिप्रा, कालीसिंध तथा गंभीर बनाई गई है।

Leave a reply