विश्व क्षय दिवस पर कार्यशाला सम्पन्न
उज्जैन । विश्व क्षय दिवस 24 अप्रैल के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मप्र फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपस्थित जनों को क्षय रोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कार्यशाला में शहर के होल-सेलर, डिस्ट्रिब्यूटर व रिटेलर मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की गई कि वे क्षय रोग के मरीज को नोटिफाईड करने में मदद करें। कार्यशाला में क्षय रोग के मरीजों को नोटिफाई करने के तरीके भी बताये। इस अवसर पर मेडिकल स्टोर संचालकों से अनुरोध किया गया कि क्षय बीमारी की दवाईयां बेचने पर मरीज की जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार को अनिवार्यत: उपलब्ध करायें। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ.व्हीके गुप्ता, डीएचओ डॉ.एमएल मालवीय, जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार भी उपस्थित थीं।