निरोगी और सुखी जीवन का आधार है आयुर्वेद : मंत्री श्री पटेल
उज्जैन । आयुष एवं कुटीर ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल ने कहा है कि आयुष से एच.आई.वी. के निदान की पहल अनुकरर्णीय है, हमारे चिकित्सक इस क्षेत्र में बेहतर कार्य और प्रयोगों से आमजन को लाभ पहुँचायेंगे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं बल्कि सम्पूर्ण वेद है। श्री पटेल ने कहा कि आयुष चिकित्सक अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ पीड़ित मानव की सेवा भी कर रहे हैं। श्री पटेल ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति प्रकृति से जुड़ी है। इसे अपनाकर व्यक्ति निरोगी और सुखी जीवन पाते हैं। उन्होंने चिकित्सा सेवा को परोपकार के रूप में लिए जाने का आव्हान किया।