top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूलों में बांस के फर्नीचर उपयोग करने के निर्देश मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

स्कूलों में बांस के फर्नीचर उपयोग करने के निर्देश मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू


 

उज्जैन । प्रदेश के स्कूलों में बाँस से बने फर्नीचर का उपयोग करने के निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षाधिकारियों को दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि फर्नीचर में बाँस का उपयोग होने से इसकी माँग बढ़ेगी। इस व्यवस्था से बाँस के उत्पादन और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। स्कूलों में विद्यार्थियों को पर्यावरण पर बाँस के सकारात्मक प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिये भी कहा गया है।

मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विकासखण्ड-स्तर पर संचालित मॉडल स्कूलों में कक्षा-9 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन स्कूलों में 3 अप्रैल तक मेरिट-सूची के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जायेंगे। इन स्कूलों में 4 मार्च से 10 अप्रैल तक वेटिंग-सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में 2 अप्रैल से शिक्षण सत्र 2018-19 शुरू होगा। मॉडल स्कूलों में चयनित विद्यार्थियों की प्रवेश-सूची वेबसाइट mpsos.nic.in पर देखी जा सकती है।

Leave a reply