top header advertisement
Home - उज्जैन << सूर्य मित्र बनकर सरकार के सोलर चैनल पार्टनर बनें - मंत्री श्री कुशवाह

सूर्य मित्र बनकर सरकार के सोलर चैनल पार्टनर बनें - मंत्री श्री कुशवाह


 

उज्जैन । नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने युवाओं का आव्हान किया है कि शासन के 'सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम' में शामिल होकर सरकार के सोलर चैनल पार्टनर बनें।

मंत्री श्री कुशवाह ने जानकारी दी कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी द्वारा राज्य नोडल एजेंसियों के सहयोग से सूर्य मित्र कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रदेश में ऊर्जा विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। श्री कुशवाह ने बताया कि सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सोलर मित्र नाम दिया गया है। एन.आई.एस.ई. द्वारा फ्री रेजीडेंशियल प्रशिक्षण 90 दिनों में 600 घंटों के लिए निर्धारित है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्ज मंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सामान्य निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए 11 विभिन्न योजना संचालित की जा रही हैं। सामान्य निर्धन वर्ग के युवा सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। साथ ही, वे सरकार के सोलर चेनल पार्टनर भी बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे बड़ी सोलर मेनजमेंट  कम्पनियों में भी काम कर सकते हैं।

Leave a reply