top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं, बड़नगर में अन्त्योदय मेला आयोजित

प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं, बड़नगर में अन्त्योदय मेला आयोजित


175 से अधिक योजनाओं के माध्यम से जनकल्याण में लगे हुए हैं  -केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत

      उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं। वे निरन्तर गरीबों एवं किसानों के हितों के लिये चिन्ता करते हैं। प्रदेश में 175 से अधिक योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण में लगे हुए हैं। मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां पर कृषि ऋण शून्य प्रतिशत तो है ही इसके अलावा भी एक लाख रूपये तक के ऋण पर किसानों को मात्र 90 हजार रूपये लौटाना होता है। पिछले 10 सालों में प्रदेश में किसानों को फसल मुआवजा के रूप में 18 हजार करोड़ रूपये से अधिक का वितरण किया गया है। मध्य प्रदेश में फसल बीमा के लिये इकाई खेत को बना दिया गया है। यही नहीं प्रदेश में सात लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर सिंचाई का रकबा 40 लाख हेक्टेयर कर दिया गया है। यह सब कार्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार द्वारा करवाये गये हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने यह बात आज बड़नगर में आयोजित अन्त्योदय मेले में सम्बोधित करते हुए कही। अन्त्योदय मेले में पांच हजार से अधिक हितग्राहियों को एक करोड़ की सहायता वितरित की गई।

      इसके पूर्व अन्त्योदय मेले का शुभारम्भ केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत, विधायक श्री मुकेश पण्ड्या, पूर्व विधायक श्री उदयसिंह पण्ड्या द्वारा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल मौजूद थे।

      कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने इस अवसर पर कहा कि अन्त्योदय मेलों का आयोजन सर्वाधिक दु:खी एवं पीड़ित व्यक्ति को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया जाता है। पं.दीनदयाल उपाध्याय की अवधारण के अनुसार अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उदय ही अन्त्योदय है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्य को लेकर आज सम्पूर्ण देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विगत 60 वर्षों में जो काम नहीं हुए, वे चार वर्ष में पूर्ण किये गये हैं। देश में लगभग साढ़े तीन लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं। इसी तरह से करोड़ों खाते जन धन योजना में खोले गये हैं। देश में साढ़े तीन करोड़ गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत वितरित किये गये हैं और आठ करोड़ वितरित किये जाना हैं।

      कार्यक्रम में विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने कहा कि जब से केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है, तब से देश में जनकल्याण के मामले में क्रान्ति आ गई है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री गेहलोत ने विभाग को नई ऊंचाईयां प्रदान की हैं। समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्ग को उसका हक मिले, इसकी चिन्ता निरन्तर इस विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय मंत्री ने बड़नगर में 65 लाख रूपये की लागत का स्टेडियम मंजूर किया है। साथ ही सौ बिस्तर का अस्पताल भी स्वीकृत हो चुका है। तहसील का ऐसा गांव मसवाड़िया जहां कभी सड़क नहीं थी, उस गांव में सड़क बना दी गई है। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को प्रतिकात्मक रूप से प्रमाण-पत्र भेंट कर योजनाओं के हितलाभों लाभान्वित किया गया। आभार श्री सोहनसिंह गुर्जर ने माना।

5 हजार हितग्राहियों को 10 करोड़ का लाभ

विभागीय योजनाओं के स्टाल लगे

      अन्त्योदय मेले में विभिन्न शासकीय योजनाओं में पांच हजार हितग्राहियों को 10 करोड़ रूपये का लाभ प्रदान किया गया। मंच से केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री गेहलोत द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 25 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इनमें ग्राम सुन्दराबाद की पिंकी एवं ग्राम मतांगना की कलाबाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता के 20-20 हजार रूपये के चेक, ग्राम चिरोला के भेरूलाल और सम्पतबाई को खाद्यान्न पर्ची, ग्राम निंबोदा के मोहनलाल को प्रधानमंत्री आवास के लिये स्वीकृत एक लाख 20 हजार रूपये का स्वीकृति-पत्र, ग्राम हात्याखेड़ी के कमल को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में एक लाख रूपये की ऋण स्वीकृति के आदेश, ग्राम बंगरेड के धर्मेन्द्र को बलराम तालाब के लिये 80 हजार रूपये का स्वीकृति आदेश, बड़नगर की मैनाबाई एवं प्रदीप को अनुग्रह सहायता के अन्तर्गत दो-दो हजार रूपये के चेक, ग्राम अमला की अनीता, बड़नगर की अर्चना को प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना के अन्तर्गत्‍ एक-एक हजार रूपये के स्वीकृति आदेश, ग्राम पिटलावदिया की लतीफ एवं ग्राम अमला की सृष्टि को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत एक लाख 18 हजार के प्रमाण-पत्र, ग्राम सुन्दराबाद के घनश्याम एवं बंगरेड के रतन को श्रम विभाग द्वारा स्वीकृत‍ सायकल हेतु चार-चार हजार रूपये के अनुदान का स्वीकृति-पत्र, ग्राम बंगरेड के बहादुरसिंह एवं आत्माराम को भूमि का पट्टा, ग्राम दुनाल्जा की शीतल एवं रीना को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह के अन्तर्गत 25-25 हजार रूपये के चेक तथा ग्राम जलोदिया के उमाशंकर को स्प्रिंकलर हेतु स्वीकृत 27 हजार रूपये की राशि का स्वीकृति आदेश भेंट किया गया।

Leave a reply