top header advertisement
Home - उज्जैन << आज होगा 'टी-10 विजनरी क्रिकेट टूर्नामेन्ट', 'शिप्रा', 'गंभीर', 'चंबल' और 'कालीसिंध' के बीच होगा मुकाबला

आज होगा 'टी-10 विजनरी क्रिकेट टूर्नामेन्ट', 'शिप्रा', 'गंभीर', 'चंबल' और 'कालीसिंध' के बीच होगा मुकाबला


दृष्टिबाधित दिव्यांगों का अनूठा क्रिकेट टूर्नामेन्ट

सामाजिक न्याय मंत्री श्री गेहलोत करेंगे स्टेडियम के प्रथम चरण का लोकार्पण

      उज्जैन । दृष्टिबाधित दिव्यांगों की क्रिकेट टीमों के बीच 25 मार्च रविवार को अनूठा क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा। शिप्रा, गंभीर, चंबल एवं कालीसिंध नाम की ये टीमें 10-10 ओवर का मैच पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड पर खेलेंगी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की पहल पर आयोजित होने वाले इस विशिष्ट क्रिकेट मैच को 'टी-10 विजनरी क्रिकेट टूर्नामेन्ट' नाम दिया गया है।

      इस अनूठे क्रिकेट मैच के पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड पर बनाये गये देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला खेल परिसर स्टेडियम के प्रथम चरण का प्रात: 10 बजे विधिवत लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, डॉ.चिन्तामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री अनिल फिरोजिया, श्री मुकेश पण्ड्या, श्री दिलीप शेखावत, श्री सतीश मालवीय, प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री ओम जैन, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री श्याम बंसल आदि विशिष्ट रूप से उपस्थित रहेंगे।

सभी मध्य प्रदेश के खिलाड़ी

      दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के सभी सदस्य मध्य प्रदेश के हैं तथा टीम के एक सदस्य श्री सोनू गोलकर देश-विदेश में अपना नाम कर चुके हैं। वे 02 दृष्टिबाधित विश्व कप में तथा एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाड़ी के रूप में सम्मिलित हुए हैं।

पानी बचाओ की थीम

      इस विशिष्ट दिव्यांग क्रिकेट मैच की थीम पानी बचाओ पर आधारित है। चारों टीमों को प्रमुख नदियों शिप्रा, गंभीर, चंबल एवं कालीसिंध का नाम दिया गया है। सभी के टी शर्ट के रंग अलग-अलग रखे गये हैं। इसके साथ ही अतिथि सफेद टी शर्ट पहनेंगे तथा प्रारम्भ में एक ओवर का मैच खेलकर क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ करेंगे।

विजयी टीम होंगी पुरस्कृत

      टूर्नामेन्ट के उपरान्त विजयी टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक मैच में बैस्ट बॉलर, बैस्ट बैट्समैन तथा मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार भी दिया जायेगा।

5 दिव्यांग महिला खिलाड़ी होंगी पुरस्कृत

      इस टूर्नामेन्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये जाने के अलावा विभिन्न खेलों में अपना हुनर दिखाने वाली 05 दिव्यांग महिला खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। मध्य प्रदेश क्रिकेट दल (अण्डर 19 वर्ग) में चयनित सुश्री पायल राठौर, तैराकी में अब तक 14 स्वर्ण पदक, दो रजत पदक तथा एक कांस्य पदक जीत चुकी सुश्री मनस्विता तिवारी, राष्ट्रीय मल्लखंब चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुकी सुश्री वैष्णवी कहार, राष्ट्रीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुकी सुश्री सोनम खान तथा सॉफ्टबाल में एक स्वर्ण व एक रजक पदक जीत चुकी सुश्री बरखा सोलंकी को पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a reply