top header advertisement
Home - उज्जैन << देवास-बड़नगर मार्ग निर्माण हेतु परामर्श बैठक आयोजित हुई

देवास-बड़नगर मार्ग निर्माण हेतु परामर्श बैठक आयोजित हुई


 

      उज्जैन । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर-अमरहोली फोरलेन चौड़ीकरण/निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करने हेतु सार्वजनिक परामर्श बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय में शनिवार को आयोजित की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर-अमरहोली फोरलेन चौड़ीकरण/निर्माण कार्य में उज्जैन तहसील के ग्राम निनोरा, चन्देसरी, पिपल्याराघौ, मतानाकला, दताना, सेमल्यानसर, नरवर, पालखेड़ी, नवाखेड़ा, जमालपुरा, कचनारिया, गंगेड़ी, चांदमुख, चिन्तामण जवासिया, मंगरोला, रत्नाखेड़ी, चन्दूखेड़ी, नलवा, पालखंदा, कोकलाखेड़ी भूमि से बायपास निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में विधायक डॉ.मोहन यादव, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, एडीएम श्री जीएस डाबर, संयुक्त कलेक्टर श्री तोमर, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा आदि उपस्थित थे।

विधायक डॉ.मोहन यादव ने सुझाव दिया कि यह कोशिश की जाये कि मार्ग को उज्जैन शहर से ज्यादा दूर से न निकाला जाये। राजमार्ग के शहर के समीप से गुजरने से शहर का विकास तेजी से हो सकेगा। साथ ही आगर मार्ग को भी इससे जोड़ने का प्रयास किया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, मार्ग निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि यह मार्ग व्यापारिक कॉरिडोर का हिस्सा है तथा इसकी लम्बाई कुल 139 किलो मीटर है। मार्ग की चौड़ाई 22 मीटर चौड़ाई रहेगी। मार्ग फोरलेन होगा तथा 22 किलो मीटर का हिस्सा उज्जैन जिले से गुजरेगा।

राष्ट्रीय अधिनियम-1956 के तहत अधिनियम की धारा 3(ए) के अन्तर्गत अधिसूचना का प्रकाशन भारत सरकार के राजपत्र में किया जायेगा। बताया गया कि नोटिफिकेशन में यदि किसी किसान की सिंचित भूमि को असिंचित दर्शाया गया हो अथवा उसे किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वह नोटिफिकेशन प्रकाशन के 21 दिन में अपना दावा प्रस्तुत कर सकेगा।

Leave a reply