top header advertisement
Home - उज्जैन << महाष्टमी पर निरंजनी अखाड़ा भी करेगा नगरपूजा

महाष्टमी पर निरंजनी अखाड़ा भी करेगा नगरपूजा



उज्जैन। शारदीय नवरात्र में प्रशासन की ओर से देवी मंदिरों पर नगर पूजा
आयोजित की जाती है। इसी तर्ज पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी द्वारा
चैत्रीय नवरात्र में 25 मार्च को महाष्टमी के शुभ अवसर पर देवी मंदिरों
पर नगरपूजा की जाएगी।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महंत रविन्द्रपुरी महाराज के संयोजन में
होने वाली इस नगर पूजा में अखाड़े के संत महंत सम्मिलित होंगे।
परंपरानुसार शासन की ओर से होने वाली नगरपूजा में आरंभ व समापन पर
कलेक्टर की उपस्थिति रहती है इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर को भी
नगरपूजा में आमंत्रित किया गया है। अखाड़ा प्रबंधक राजेश व्यास ने
धर्मप्राण जनता से इस नगरपूजा में सम्मिलित होकर पुर्ण्याजन करने का
अनुरोध किया है।

Leave a reply