नेपाली बाबा पहुंचे उज्जैन
उज्जैन। नेपाल में भव्य यज्ञ की पूर्णाहुति उपरांत नेपाली बाबा शुक्रवार
को उज्जैन पहुंचे। नेपाली बाबा का सिंहस्थ 2016 के उपरांत प्रथम नगर आगमन
है।
हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम एवं रवि राय ने बताया कि सिंहस्थ 2016 के दौरान
नेपाली बाबा ने 21 मंजिला यज्ञशाला निर्माण की थी तथा विश्व कल्याण की
भावना से सबसे बड़ा यज्ञ किया था। सिंहस्थ पश्चात उज्जैन आगमन पर बाबा का
उनके भक्तों ने स्वागत किया। वे यहां मक्सी रोड़ जीरो पाईंट ब्रिज के नीचे
स्थित महादेव मंदिर में कुछ दिन रहेंगे। भक्त यहीं उनका आशीर्वाद लेकर
धर्मलाभ ले सकेंगे।