बल्दिया बने रेलवे सलाहकार समिति सदस्य
उज्जैन। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी हुकुमचंद बल्दिया को रतलाम रेल मंडल रेल्वे सलाहकार समिति का संस्थागत सदस्य मनोनीत किया गया है। आईटी विभाग सराफा मंडल संयोजक संस्कार बैरागी के अनुसार बल्दिया के मनोनयन पर सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय, मंत्री पारस जैन, विजय अग्रवाल, महेन्द्र गादिया, महेन्द्रसिंह बैस, नंदकिशोर बैरागी, पं. हेमंत व्यास, इकबालसिंह गांधी ने बधाई प्रेषित की है।