top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम संवत् 2075 के प्रथम कैलेंडर का विमोचन

विक्रम संवत् 2075 के प्रथम कैलेंडर का विमोचन



संत सुमनभाई के सानिध्य में संभागायुक्त ने किया विमोचन
उज्जैन। विक्रम संवत् 2075 के प्रथम कैलेंडर का विमोचन संभागायुक्त श्री ओझा द्वारा मानस भूषण संत सुमन भाई के सानिध्य में किया गया। 
मौन तीर्थ गंगाघाट आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि उज्जैन कालगणना का केन्द्र रहा है। समय व काल के देवता बाबा महाकाल यहीं विराजित हैं। शास्त्रों का मत है कि सूर्य भगवान अनने रथ पर उज्जैन से ही प्रतिदिन यात्रा प्रारंभ करते हैं। भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उज्जैन काल गणना का प्रमुख केन्द्र है। इस कारण देश में पहली बार विक्रम संवत को केन्द्र मानते हुए एक अभिनव कैलेंडर का प्रकाशन मौन तीर्थ फाउंडेशन मानस भूषण संत सुमनभाई के नेतृत्व में किया गया। जिसमें भारतीय महीने एवं तिथियों को आधार बनाया गया है। कोई भी नागरिक इस कैलेंडर से सीधे तिथि और मिती की जानकारी सहज रूप से प्राप्त कर सकता है। इसी को ध्यान रखते हुए शुक्रवार को इस कैलेंडर का विमोचन संभागायुक्त व सुमन भाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर भरत शर्मा, हिमांशु कौशिक, वैभव शर्मा एडवोकेट, मुरारीलाल पाठक, जिग्नेश मोदी सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। कैलेंडर की विस्तृत जानकारी व विशेषता एडव्होकेट कैलाशविजयवर्गीय ने बताई। आभार हिमांशु कौशिक ने माना।

Leave a reply