नगरीय क्षेत्र में संचालित प्रोजेक्ट समयसीमा में पूर्ण करें- श्रीमती माया सिंह
ढिलाई बरतने वाली एजेन्सियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
उज्जैन । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में संचालित सभी बड़े प्रोजेक्ट समय सीमा में पूर्ण किए जाएं, जिन स्थानों पर निर्माण एजेन्सियों द्वारा गंभीरता से काम नहीं किया जा रहा है उनके अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।
श्रीमती माया सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में अति महत्वांकांक्षी प्रोजेक्ट के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, सीवर और पेयजल प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन स्थानीय स्तर पर ढ़ीलाई के कारण इन परियोजनाओं में आशाजनक प्रगति नजर नहीं आ रही है।
श्रीमती माया सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चिन्हित स्थानों पर आवास निर्माण के साथ हितग्राही का चयन भी प्रभावी ढंग से किया जाए। इसके लिए नगर निगम पृथक से पारदर्शी सर्वेक्षण कराये तथा वास्तिव हितग्राहियों को चिन्हित कर ही, आवास निर्माण करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की हितग्राही के ऋण प्रकरण की बैंक स्तर स्वीकृत कराये जाये।
श्रीमती माया सिंह ने कहा कि सीवर पर पाइप लाइन के जिन स्थानों पर खुदाई का कार्य किया जा रहा हैं, स्थानों पर रिपेयरिंग कार्य को साथ-साथ में पूरा कराया जाये। बरसात के सीजन में स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि अमृत योजना के तहत संचालित सभी कार्यो की आयुक्त नगर निगम सप्ताहिक समीक्षा करें तथा जो एजेन्सी काम समय सीमा और गुणवत्ता पूर्ण ढंग से नहीं कर रहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।