top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में मध्यप्रदेश ने अर्जित किया प्रथम स्थान

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में मध्यप्रदेश ने अर्जित किया प्रथम स्थान


 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने दी बधाई

उज्जैन । दीनदयाल अंत्योदय योजना में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यो में मध्यप्रदेश ने देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने इस उपलब्धि के लिये विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है।

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री विवेक अग्रवाल ने बताया है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए इस योजना का संचालन किया जाता है। भारत सरकार की एजेन्सी spark द्वारा इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2018 तक मध्यप्रदेश इस योजना के सभी घटकों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करा कर प्रथम स्थान पर रहा है।

इस योजना के घटकों में मध्यप्रदेश पथ विक्रेता के अर्न्तगत प्रथम स्थान पर तथा स्व-रोजगार एवं शहरी बेघरों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में चौथे स्थान पर है। मध्यप्रदेश की इस उपलब्धि के लिए 23 मार्च को भारत सरकार के आवास और शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी मध्यप्रदेश को प्रमाण पत्र एवं साईटेशन से सम्मानित करेंगे।

Leave a reply