पंचायत सचिव निलम्बित
उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने आर्थिक अनियमितता एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पूर्व पंचायत सचिव ग्राम पंचायत छापरी एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत कचनारिया में पदस्थ सुरेन्द्रसिंह बड़ाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत तराना नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि निलम्बित किये गये पंचायत सचिव द्वारा ग्राम छापरी में निर्मित किये जा रहे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में तीन लाख 44 हजार रूपये का आहरण किया गया, जबकि किये गये कार्य का मूल्यांकन मात्र एक लाख 88 हजार रूपये ही आया है।