देवास-बड़नगर मार्ग निर्माण हेतु बैठक आज
उज्जैन । राष्ट्रीय राजमार्ग देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर-अमरहोली फोरलेन चौड़ीकरण/निर्माण कार्य में उज्जैन तहसील के ग्राम निनोरा, चन्देसरी, पिपल्याराघौ, मतानाकला, दताना, सेमल्यानसर, नरवर, पालखेड़ी, नवाखेड़ा, जमालपुरा, कचनारिया, गंगेड़ी, चांदमुख, चिन्तामण जवासिया, मंगरोला, रत्नाखेड़ी, चन्दूखेड़ी, नलवा, पालखंदा, कोकलाखेड़ी भूमि से बायपास निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भू-अर्जन कार्य राष्ट्रीय अधिनियम-1956 के तहत अधिनियम की धारा 3(ए) के अन्तर्गत अधिसूचना का प्रकाशन भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित किया जाना है, जिसकी रूपरेखा तैयार करने हेतु सार्वजनिक बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय के बैठक कक्ष में 24 मार्च को प्रात: 11 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा द्वारा दी गई।