महिला फोटोग्राफर की पहली फोटो प्रदर्शनी आज से
Ujjain @ कलाकार बरखा कुरील की फोटोग्राफी की प्रदर्शनी की शुरुआत शुक्रवार से राजस्व कॉलोनी स्थित क्लब फनकार आर्ट गैलरी में शुक्रवार शाम 5:30 बजे होगा। निदेशिका वसु गुप्ता ने बताया वरिष्ठ छायाकार उपेंद्र उपाध्याय (इंदौर) आैर रूपांतरण सामाजिक एवं जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष राजीव पाहवा द्वारा किया जाएगा। 25 मार्च तक प्रदर्शनी कलाप्रेमियों के लिए खुली रहेगी।