top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली बिल बकाया होने पर 12 उपभोक्ताओं के वाहन जब्त

बिजली बिल बकाया होने पर 12 उपभोक्ताओं के वाहन जब्त


Ujjain @ बिजली कंपनी की टीम ने गुरुवार को बकायादारों के यहां बिजली कनेक्शन काटने के साथ में उनके यहां से वाहन जब्त किए हैं। यह अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा। बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री एसके जैन ने बताया राधेश्याम कैलाशचंद्र चौहान निवासी विराटनगर पर 35989 रुपए बकाया होने पर उसकी बाइक व किरण बाई पति कमल निवासी विराटनगर पर 31731 रूपए बकाया होने पर मोपेड जब्त की गई। इसके अलावा चंदाबाई मायाराम चौहान निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी पर 27094 रुपए, भगवंता बाई पति अमरसिंह चौधरी निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी पर 25907 रूपए व इंदरसिंह दूलेसिंह यादव निवासी बापूनगर पर 75514 रुपए तथा जितेंद्र भगवान दीन निवासी रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर 174252 रुपए बकाया होने से वाहन जब्ती की कार्रवाई की गई। सांई सम्राट भोजनालय पर बकाया 25175 रुपए बकाया होने व जैन सागर कैफे के शैलेंद्र कुमार विकल कुमार जैन पर 72049 रुपए बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। बिजली कंपनी के एएसई केतन रायपुरिया ने बताया प्रहलाद सिंह पिता बापूसिंह निवासी पंड्याखेड़ी पर 15599 बकाया, नौशाद अली पिता याकूब अली पर 24075 रुपए व यासिर पिता कल्लू शाह पर 77371 रुपए बकाया होने पर उनके यहां से बाइक जब्त की है।

 

Leave a reply