top header advertisement
Home - उज्जैन << आईडीए का स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, बच्चो को बताया दाँत कैसे रखे साफ स्वच्छ

आईडीए का स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, बच्चो को बताया दाँत कैसे रखे साफ स्वच्छ



उज्जैन। इंडियन डेंटल एसोसिएशन उज्जैन शाखा द्वारा विश्व मुख स्वास्थ्य
दिवस के उपलक्ष्य में बालक सुधारगृह लालपुर में मुख एवं स्वास्थ्य
परीक्षण किया गया। परीक्षण के साथ ही बच्चों को दाँतो की साफ सफाई एवं
रखरखाव के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही तंबाकू एवं उत्पादों से होने
वाली गंभीर बीमारियों एवं दुष्प्रभाव की जानकारी भी दी गई। कैंप के दौरान
बच्चों को डेंटल की किट इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा निशुल्क वितरित की
गई। कैंप में एसोसिएशन के डॉक्टर अभिषेक जीनवाल, डॉ अंकित बाबर, डॉ नितिन
जैन ने अपनी सेवाएं दी। संस्था के मेहताब सिंह परस्ते द्वारा आभार
प्रदर्शन किया गया।

Leave a reply