top header advertisement
Home - उज्जैन << ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 24 मार्च को

ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 24 मार्च को


उज्जैन। सांसद चिंतामणी मालवीय एवं विधायक डॉ. मोहन यादव के जन्मदिन के अवसर पर शहर में 24 मार्च को रात 8 बजे से कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। 

संयोजक शबनम अली शबनम के अनुसार उज्जैन की अदबी तहजीब और हिंदी, उर्दू की मिलीजुली संस्कृति, गंगोजमनी तहजीब और साहित्य की रहनुमाई के उद्देश्य को लेकर उक्त आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्षता तेजबहादुरसिंह चौहान करेंगे। इस मुशायरे में दोहा कतर से शायरे खलीज जलील निजामी भारत आएंगे एवं बाबा महाकाल की नगरी में पहली बार कलाम पढ़ेंगे। इस आयोजन में देशभर के नामचीन शायर व कविगण मौजूद रहेंगे। मुशायरे की नियमत डॉ. मोईन शादाब दिल्ली, नईम अख्तर खादमी बुरहानपुर, वसीम मलिक सूरत गुजरात, डॉ. नुसरत महदी भोपाल, डॉ. नदीक शाद देवबंद, असरार चंदेखी चंदेरी, ईमरान रिफअत मुंबई, दीपक जैन गुना, अलतमश अब्बास रूड़की, दीपिका माही उदयपुर राजस्थान, असद बस्तवी मुंबई, काशिफ रजा सहारनपुर, डॉ. अनिता सोनी इंदौर, राना जैबा ग्वालियर, पंकज पलाश शाजापुर, नईम आफताब तराना, मुकामी शायर और कवि अब्दुल हमीद गौहर, सतीश सागर, डॉ. जिया राना, इकबाल परवाजी करेंगे। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध सांसद प्रतिनिधि अनिल धर्मे, जाहिद अली, अनवर हुसैन आदि ने किया है।

Leave a reply