top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम दे रहा गंदा पानी, बिजली के एवरेज बिलों से लग रहे झटके

निगम दे रहा गंदा पानी, बिजली के एवरेज बिलों से लग रहे झटके



कांग्रेस का नगर संपर्क अभियान वार्ड 11 एवं 13 में हुआ-रहवासियों ने नगर निगम और विद्युत मंडल को कोसा
उज्जैन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस का संपर्क अभियान गुरूवार को वार्ड क्रमांक 11 एवं 13 में हुआ। इन क्षेत्रों में रहवासियों ने कांग्रेसियों के समक्ष नगर निगम को कोसा, घरों में बदबूदार तथा गंदा पानी आने की शिकायत की तथा लोग एवरेज बिलों से परेशान थे, बिजली कंपनियों द्वारा जबरन वसूली की शिकायत भी दर्ज कराई। मीणा ने जल्द ही नगर निगम तथा बिजली कंपनी के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की बात कही। 
नगर संपर्क अभियान समिति सदस्य दीपक मेहरे के अनुसार संपर्क अभियान वार्ड क्रमांक 11 स्थित केडी गेट से प्रारंभ हुआ। हम्मालवाड़ी, हेलावाड़ी, जैन कॉलोनी, तिलकेश्वर नगर, तिलकेश्वर झुग्गी झोपड़ी, जूना सोमवारिया, गौंसा दरवाजा, जांसापुरा, कसाईवाड़ा, गुलशन का टिगड्डा होते हुए संपर्क अभियान का समापन केडी गेट चौराहे पर हुआ। जहां समापन पर लोकनिर्माण मंत्री रामपालसिंह का पुतला दहन किया गया। संपर्क अभियान में जयसिंह दरबार, हफीज कुरैशी, आजाद यादव, भरत पोरवाल, राजेन्द्र भारती, महेश सोनी, अशोक भाटी, नूरी खान, माया त्रिवेदी, विक्की यादव, अमानउल्ला खान, रवि राय, शाकिरभाई खालवाला, बाबूभाई मोईजी, नारायणसिंह बांठिया, ओपी लोट, गफ्फार पहलवान, प्रशांत यादव, जितेन्द्र सांखला, दिनेश मीणा, दिलीप परमार, हेमंत शर्मा, मुजीब सुपारी, मुख्तार खालवाले, शक्ति वर्मा, अय्यूब कुरैशी, आजम शेख, दिलीप परमार, सीता सोनी, आकिब कुरैशी, आजमा बी, अभिषेक लाला, इमरान भाई, राजेश बाथली, जाहिद पहलवान, अजय छाबड़ा, वीरेन्द्र गौसर, तेजू बाबा, सरदारसिंह, रूपेश यादव, शैलेन्द्र व्यास, गुलरेज कुरैशी, रफीक भाई आदि उपस्थित थे। 
आज वार्ड 3 एवं 4 में संपर्क अभियान
दीपक मेहरे के अनुसार आज शुक्रवार को नगर संपर्क अभियान शाम 5.30 बजे आगर रोड़ नाका नंबर 5 प्रारंभ होगा तथा वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 

Leave a reply