top header advertisement
Home - उज्जैन << बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार चलेगा विशेष अभियान

बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार चलेगा विशेष अभियान



ग्रामीण क्षेत्रों के वाहन चालकों को भी लगाना होगा हेलमेट, गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक 
उज्जैन |  गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को मंत्रालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये, जिससे लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़े।
बैठक में जानकारी दी गई कि ब्लैक स्पॉट के भौतिक सत्यापन और परीक्षण के बाद उनकी वास्तविक संख्या अब 616 रह गई है। प्रदेश के 38 जिलों में ट्रॉमा सेन्टर कार्यशील हैं। इस वर्ष 11 जिलों में ट्रॉमा सेन्टर निर्मित होने की संभावना है। शेष 2 जिले इंदौर और मंदसौर में ट्रॉमा सेन्टर का नया भवन बनाया जाना है।
29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 30 अप्रैल तक मनाया जायेगा
   मध्यप्रदेश में 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 30 अप्रैल तक मनाया जायेगा। प्रदेश में ड्रायवर ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिये राजगढ़ ब्यावरा में भूमि आदि का चयन कर कार्यवाही की जा रही है। प्रत्येक जिले के संसद सदस्य (लोकसभा) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में 21 जिलों में सड़क दुर्घटना की संख्या, मृत्यु की संख्या और घायलों की संख्या में कमी आई है। इस वर्ष जनवरी-फरवरी माह में विगत वर्ष की समयावधि की तुलना में दुर्घटना की संख्या में 3.49 प्रतिशत कमी आई है। इसी दौरान मृत्यु की संख्या 2.67 प्रतिशत कम हुई है।

Leave a reply