परीक्षा और गर्मी को देखते हुए नल-जल योजना के कनेक्शन चालू रखने के निर्देश
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने स्कूलों की परीक्षा और गर्मी के मौसम को देखते हुए रहवासी क्षेत्र तथा नल-जल योजनाओं के विद्युत कनेक्शन को हर स्थिति में चालू रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि यदि ट्रांसफार्मर खराब हो जाए, तो उसे बकाया की शर्त को शिथिल कर बदला जाए। साथ गाँव की 11 के.व्ही. लाईन को बंद नहीं किया जाए। श्री पारस जैन ने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।