top header advertisement
Home - उज्जैन << मराठी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

मराठी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित


 

उज्जैन । मराठी साहित्य अकादमी ने "राज कवि भास्कर रामचन्द्र ताम्बे" के नाम से मराठी कविता अथवा नाट्य लेखन तथा मराठी कहानी अथवा कादम्बरी (उपन्यास) के लिए दिये जाने वाले पुरस्कार हेतु साहित्यकारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। साहित्यकार इन विषयों पर मराठी मुद्रित/ प्रकाशित पुस्तकें 30 अप्रैल 2018 की शाम तक जमा कर सकते हैं। पुरस्कार के रूप में 51-51 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।

अकादमी के निदेशक श्री अश्वनी खरे ने बताया है कि इस पुरस्कार के लिये मध्यप्रदेश समेत राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार आवेदन कर सकते हैं। इसमें अन्य भाषाओं से मराठी में अनुवादित कहानियाँ भी जमा करवाई जा सकती हैं। साहित्यकारों को मराठी में मुद्रित/प्रकाशित पुस्तक जो एक जनवरी  से 31 दिसम्‍बर 2016 के बीच प्रकाशित हुई हो, की तीन-तीन प्रतियां अकादमी में जमा करवाना होंगी। पुरस्कार से संबंधित अन्य विवरण अकादमी की वेबसाइट www.marthiacademymp.in पर देखा जा सकता है।

Leave a reply