अपात्रता की श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों को समग्र पोर्टल से हटाने के निर्देश
उज्जैन । उज्जैन संभाग में 2 जनवरी 2018 की स्थिति में 88 हजार 413 संभावित पात्र व्यक्ति हैं, जिन्हें पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है। इनमें से 39 हजार 672 लोगों को पेंशन स्वीकृत की गई है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पेंशन हेतु शेष रहे 48 हजार 741 हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत करें तथा अपात्र व्यक्तियों को पेंशन पोर्टल से विलोपित करें।