राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को प्रत्येक सदस्य के आधार नम्बर दर्ज कराना अनिवार्य
उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक राशन कार्डधारी उपभोक्ता को अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार नम्बर कम्प्यूटर में दर्ज कराना अनिवार्य है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी कई परिवारों ने अपना आधार नम्बर ऑनलाइन दर्ज नहीं कराया है। ऐसे सभी उपभोक्ता अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार नम्बर उचित मूल्य दुकान पर या खाद्य विभाग के कार्यालय कोठी पैलेस पर आकर आधार नम्बर दर्ज करवा सकते हैं। पंजीयन नहीं कराने पर भविष्य में उन्हें उचित मूल्य दुकान से राशन मिलना बन्द हो जायेगा।