अज्ञात वाहन से मृत्यु पर वैध वारिस को 25 हजार रूपये स्वीकृत
उज्जैन । अज्ञात वाहन की टक्कर से विगत मई-2017 में ग्राम जयवंतपुर निवासी हरिदास की मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मृतक हरिदास की वैध वारिस पत्नी श्रीमती शैतानबाई को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। स्वीकृति उपरान्त प्रकरण भुगतान हेतु न्यू इण्डिया इंश्यारेंस कंपनी को प्रेषित कर दिया गया है।