top header advertisement
Home - उज्जैन << पौने सात लाख जमा नहीं किए तो जी-मार्ट की बिजली काटी

पौने सात लाख जमा नहीं किए तो जी-मार्ट की बिजली काटी


Ujjain @ बिजली कंपनी ने बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। इसके लिए 12 टीमों को लगाया। नई सड़क स्थित जी-मार्ट शापिंग मॉल पर 30 अक्टूबर-17 को बिजली कंपनी की एई पल्लवी तेलंग ने बंद कमरे का ताला तोड़कर बिजली चोरी पकड़ी थी। यहां मीटर बायपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जिसमें बिजली चोरी का प्रकरण बनाते हुए 675000 का बिल जी-मार्ट मॉल के संचालक गुलरेज खान को जारी किया था। राशि जमा नहीं की तो टीम ने मॉल का बिजली कनेक्शन काट दिया। भाजपा नेता सुरेंद्र सांखला के भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थित ढाबे का कनेक्शन भी काटा गया। इस पर 362148 रुपए का बिल बकाया था। इसके बाद टीम ने फाजलपुरा स्थित शंकर होटल के संचालक पर चार लाख रुपए व सरचार्ज बकाया होने से कनेक्शन काटा। एएसई केतन रायपुरिया व कार्यपालन यंत्री एसके जैन ने बताया बिल की बकाया राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की, जब्ती व कनेक्शन काटने की कार्रवाई का अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा।

Leave a reply