देवास-उज्जैन-बदनावर फोरलेन के लिए 20 गावों की भूमि अधिगृहीत होगी
Ujjain @ देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर-अमर होली के 139 किमी लंबे फोर लेन मार्ग में उज्जैन तहसील के करीब 20 गांवों से बायपास प्रस्तावित है। लिहाजा इन गांवों की भूमि अधिगृहीत होगी। ऐसे में भू-अर्जन व निर्माण की रूपरेखा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी 24 मार्च को सुबह 11 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में सुझाव लेंगे। एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि फोरलेन की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक स्टेज पर है। निनोरा, चंदेसरी, पिपल्याराघो, मताना कला, दताना, सेमल्यानसर, नरवर, पालखेड़ी, नवाखेड़ा, जमालपुरा, कचनारिया, गंगेड़ी, चांदमुख, चिंतामण जवा सिया, मंगरोला, रत्नाखेड़ी, चंदूखेड़ी आदि गांवों की जमीन अधिगृहीत होगी।