28 मार्च को टॉवर पर आजाद अध्यापक संघ करेगा प्रदर्शन
शिक्षकों की ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह न लगाए सरकार -बजरंग प्रताप सिंह तोमर
उज्जैन। आजाद अध्यापक संघ इकाई जिला उज्जैन के जिला अध्यक्ष बजरंग प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि सरकार एम शिक्षा मित्र जैसे त्रुटि पूर्ण एप का सहारा लेकर शिक्षकों एवं अध्यापकों की ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। यह वही अध्यापक हैं जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर शिक्षा के प्रकाश को फेलाते हैं। एम शिक्षा मित्र एप मे कई त्रूटियां है जिन्हें ठीक किये बगैर ही सरकार इसे अध्यापकों पर थोप रही है! कई अध्यापक साथी यह बता रहे हैं कि इसमे लोकेशन बार बार गलत शो हो रही है जिससे शाला मे उपस्थिति दर्ज नही हो पा रही है।
श्री तोमर ने बताया कि यह वही अध्यापक हैं जो अपनी निष्ठा एवं ईमानदारी से शिक्षण के अलावा भी चुनाव एवं जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करते हैं। यदि सरकार को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना ही है तो विद्यालयों मे पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था करे। पिछले आठ वर्षों से संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा नही हुई है एवं 28 फरवरी से अतिथि शिक्षकों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है। ऐसे मे कई विद्यालय शिक्षक विहीन एवं एक शिक्षकीय होकर रह गए हैं। इस संबंध मे 28 मार्च को उज्जैन टावर चौक पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। बजरंग प्रताप सिंह तोमर, बंशीलाल सोनी, पण्डित भरत शर्मा, जी. एस मेहर, नागेश शर्मा, राकेश कुवाल, राकेश,राजेन्द्र सोलंकी, राकेश सोनगरा, सपना मेहता ,लखन खेर, वी.वी.एस. सेंगर, कमल सिंह, त्रिलोक पांडे, शिवपुरी गोस्वामी, नानूराम चौरसिया, राकेश सोनगरा, बृज मोहन शर्मा, भगवान सिंह मकवाना, बाबूलाल अहिरवार, ममता वर्मा आदि ने आजाद अध्यापक संघ जिला उज्जैन सभी शिक्षक एवं अध्यापक संघों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन को सफल बनाए।