राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान हास्य अभिनेता बृजेश हीरजी को
उज्जैन। एक अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस को आयोजित होने वाले मालवा
की हास्य व्यंग्य संस्कृति को समर्पित 48वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन
में ‘राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान‘ फिल्मों के हास्य अभिनेता
वृजेश हीरजी मुंबई को प्रदान किया जायेगा।
टेपा सम्मलेन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि जानेमाने हास्य अभिनेता
वृजेश हीरजी हिन्दी फिल्मों में अपनी कॉमेडी के जरिये काफी लोकप्रिय हैं।
फिल्म गोलमाल अगेन, गोलमाल रिटर्न्स, तुम बिन, रहना है तेरे दिल में, कहो
ना प्यार है, फ़ना, कृष्णा काटेज, हे बेबी, क्रिष-3 सहित कई फिल्मों में
अपनी कॉमेडी से वृजेश हीरजी प्रसिद्ध हुए हैं। अभिनेता वृजेश हीरजी टीवी
और थियेटर से भी जुड़े रहे हैं और कई प्रख्यात कार्यक्रमों के सूत्रधार
रहे हैं। बिग बॉस-6 में भी वृजेश हीरजी सम्मिलित थे।
टेपा सम्मलेन में कवियों के कांव कांव सम्मलेन में प्रसिद्ध हास्य कवि
प्रदीप चौबे ग्वालियर, पवन आगरी आगरा, राजेन्द्र आलसी इटारसी, कवयित्री
नम्रता नमिता भोपाल, कुलदीप रंगीला देवास आदि सम्मिलित हैं। सूत्रधार कवि
दिनेश दिग्गज होंगे। टेपा सम्मलेन में प्रख्यात कबीरपंथी गायक पद्मश्री
प्रहलाद टिपानिया अपनी प्रस्तुति देंगे।