top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच मुकाबला

जैन प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच मुकाबला



टूर्नामेंट का 8वां वर्ष-इस वर्ष मैत्री परिवार के सदस्य प्रशांत लुक्कड़ की स्मृति में हो रहा आयोजन
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री द्वारा आयोजित जैन प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ इंदौर रोड़ स्थित मॉडल स्कूल क्रिकेट मैदान पर हुआ। 8 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को इस वर्ष मैत्री परिवार के सदस्य प्रशांत लुक्कड़ की स्मृति में किया जा रहा है जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 
ग्रुप अध्यक्ष धीरेन्द्र जैन ने बताया कि शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि मनीष कोठारी, जयंतीलाल फाफरिया थे। अतिथियों के समक्ष सभी टीमों ने फ्लेगमार्च किया। अभिषेक सेठिया, प्रकाश गांधी, राजेश पगारिया ने अतिथियों का स्वागत किया। अंपायर मनीष दुग्गड़ एवं संजय कोठारी ने निष्पक्ष निर्णय दिये। शैलेन्द्र सरावगी, तरूण डागा स्कोरर रहे थे। मैच के स्पांसर अमित कावड़िया, सुदीप धींग, पवन सन्वेंती, संजय सूर्या, गौरव सूर्या भी उपस्थित थे। तपोभूमि ट्राफी धीरेन्द्र जैन द्वारा प्रदान की गई। संचालन शैलेन्द्र जैन ने किया एवं संदीप बाफना, रजत कोठारी व हेमंत पीपाड़ा ने आभार माना। 

Leave a reply