असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिये प्रशिक्षण आज से
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर गुरूवार 22 मार्च को जिले के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिये प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित होगा तथा इसमें जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट ने बताया कि उज्जैन विकास खण्ड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 10.30 से दोपहर एक बजे तक, घट्टिया विकास खण्ड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे से प्रशिक्षण आयोजित होगा।
इसी प्रकार 24 मार्च को बड़नगर विकास खण्ड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 10 बजे से, खाचरौद विकास खण्ड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे से व नगर पालिका नागदा व उन्हेल के लिये नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से प्रशिक्षण आयोजित होगा।
महिदपुर विकास खण्ड में 26 मार्च को जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से तथा इसी दिन तराना विकास खण्ड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रशिक्षण आयोजित होगा।