मंदसौर में 23-24 मार्च को "कालिदास प्रसंग'', कालिदास अकादमी उज्जैन करेगी आयोजन
उज्जैन । महाकवि कालिदास वर्णित एवं अष्टमूर्ति श्री पशुपति नाथ महादेव के ऐतिहासिक नगर मंदसौर में "कालिदास प्रसंग'' के अवसर पर कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा 23 एवं 24 मार्च को आयोज्यमान सारस्वत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान महाकवि कालिदास के साहित्य से अनुप्रेरित देश के वरिष्ठ कलाकारों द्वारा निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 23 मार्च को शाम 6 बजे होने वाले उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक मंदसौर श्री यशपाल सिंह सिसोदिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका मंदसौर के अध्यक्ष श्री प्रहलाद बन्धकार करेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष प्रो. केदार नारायण जोशी सारस्वत अतिथि और कलेक्टर मंदसौर विशिष्ट अतिथि होंगे।
इसी दिन रात्रि 8 बजे कथक शैली में "अभिज्ञान शांकुन्तलम्'' नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। इसकी प्रस्तुति सुश्री भट्टाचार्य एवं दल कोलकाता द्वारा की जाएगी। नृत्य नाटिका का लोकगायन-निर्देशन मंदसौर की डॉ. अल्पना गांधी का है।
दूसरे दिन 24 मार्च को दोपहर 2 बजे "कालिदास साहित्य'' पर केन्द्रित शोध संगोष्ठी होगी। डॉ. सूर्यप्रकाश व्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद "मेघदूत का काव्य सौंदर्य'' पर लोकप्रिय व्याख्यान होगा। प्रो. बालकृष्ण शर्मा मुख्य वक्ता होंगे। डॉ. मुरलीधर 'चांदनी वाला' (रतलाम) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदसौर-नीमच के सांसद श्री सुधीर गुप्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका-डॉ. मुकेश गिरि गोस्वामी करेंगी। रात्रि में 7 बजे राजकोट (गुजरात) के श्री अशोक भवाणी एवं दल द्वारा भजन संध्या प्रस्तुति होगी।