त्रुटि-रहित मतदाता-सूची बनाने के लिये हर संभव प्रयास करें पर्यवेक्षक
निर्वाचन पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम के निर्देश
उज्जैन । राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने जिलों के निर्वाचन पर्यवेक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से कहा है कि त्रुटि-रहित मतदाता-सूची बनाने के लिये हर संभव प्रयास करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
श्री परशुराम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की तरह राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी गत 2 वर्ष से नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता-सूची का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह कार्य अप्रैल-मई माह में करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न निर्वाचनों में मतदाता-सूची संबंधी मामले प्रकाश में आते हैं। यह स्थिति निष्पक्ष एवं विश्वसनीय निर्वाचन के लिये ठीक नहीं है।
श्री परशुराम ने कहा कि इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी दिलचस्पी लेकर काम करें। किसी भी तरह की त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिये। मृत एवं अन्यत्र चले गये मतदाताओं की जानकारी भी प्राप्त करें। एक से अधिक स्थानों पर नाम होने पर तुरंत एक स्थान से नाम हटाया जाये।