top header advertisement
Home - उज्जैन << नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिये 1366 करोड़ स्वीकृत

नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिये 1366 करोड़ स्वीकृत


 

उज्जैन । प्रदेश में 378 नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिये 1366 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। स्वीकृत राशि में से 57 करोड़ रुपये नव-गठित नगरीय निकायों को दिये गये हैं।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के द्वितीय चरण के तहत 378 नगरीय निकायों में सड़क स्टॉर्म वॉटर ड्रेन, पार्किंग एवं यातायात सुधार कार्य, धरोहर संरक्षण, नगरीय सौंदर्यीकरण, पर्यटन विकास, खेल मैदान विकसित करने, आमोद-प्रमोद संरचनाएँ, हाट बाजार का विकास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिये 1800 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसमें 360 करोड़ रुपये अनुदान एवं 1440 करोड़ ऋण के रूप में दिया जायेगा।

इसमें 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी विभाग द्वारा राज्य-स्तरीय स्मार्ट सिटी विकास के लिये की गई है।

Leave a reply